बाढ़ : बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए एनटीपीसी मेन गेट के सामने हाईवे पर स्थित स्टेट बैंक की एटीएम सेंटर का शटर तोड़ कर कैश डिलवरी मशीन उखाड़ कर ले गये. इसके लिए बदमाशों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया.
मशीन में कितने रुपये थे, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बदमाशों ने शटर तोड़ कर एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें नाकाम साबित हुए. इसके बाद बदमाशों का इरादा बदल गया और वे एटीएम को ही उखाड़ कर वाहन पर लाद कर चंपत हो गये. एटीएम हाईवे पर था.
सुबह में इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई. तब एनटीपीसी पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा करने में लगी हुई है. इस एटीएम में बैंक द्वारा सुरक्षा को लेकर गार्ड की तैनाती नहीं की गयी थी. एनटीपीसी पुलिस थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का खुलासा करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं, स्टेट बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया गया है ताकि रुपये के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके.