ट्रक में आया था केमिकल, जिससे फैली आग, सौंपी रिपोर्ट
पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी एनएच पर स्थित ट्रांसपोर्टर के गोदाम सह कार्यालय में बीते तीन जुलाई को लगी आग में मामले में अब फायर ब्रिगेड के कर्मी ने इसकी जांच-पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट को सौंपी है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर फायर अफसर व […]
पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी एनएच पर स्थित ट्रांसपोर्टर के गोदाम सह कार्यालय में बीते तीन जुलाई को लगी आग में मामले में अब फायर ब्रिगेड के कर्मी ने इसकी जांच-पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट को सौंपी है.
एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर फायर अफसर व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह को जांच का दायित्व सौंपा गया है था. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. फायर अफसर ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि कंटेनर ट्रक पर केमिकल लदा था, जिसके विस्फोट से आग लग गयी.
इस घटना में ट्रक के पास खड़े दोनों ठेलाचालकों की मौत हो गयी, जबकि ट्रक का खलासी व तीन श्रमिक जख्मी हो गये. आग फैलने की वजह से गोदाम सह कार्यालय में पहुंच गया. फायर अफसर ने बताया कि जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि गोदाम के अंदर केमिकल का डिब्बा रखा था, जिस वजह से आग और भयावह हो गयी.
गोदाम की खामियों को दर्शाते हुए फायर अफसर ने बताया कि नियमानुसार गोदाम में दो रास्ते होने चाहिए था, जो नहीं था. इस कारण आग बुझाने में परेशानी हुई.