पटना कॉलेज में एडमिशन की सेकेंड लिस्ट हुई जारी

पटना : पटना कॉलेज में नामांकन के लिए सेकेंड लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गयी. शुक्रवार से काउंसेलिंग, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. उधर, वाणिज्य कॉलेज में स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट का ट्रायल पूरा कर उसे विवि को भेज दिया गया है. विवि का अनुमोदन प्राप्त होते ही उसपर नामांकन ले लिया जायेगा. साइंस कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:22 AM
पटना : पटना कॉलेज में नामांकन के लिए सेकेंड लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गयी. शुक्रवार से काउंसेलिंग, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. उधर, वाणिज्य कॉलेज में स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट का ट्रायल पूरा कर उसे विवि को भेज दिया गया है. विवि का अनुमोदन प्राप्त होते ही उसपर नामांकन ले लिया जायेगा. साइंस कॉलेज व बीएन कॉलेज में भी काउंसेलिंग जारी है.
कई विभागों में सीटें खाली : नामांकन के दौरान पटना कॉलेज में कई विषयों में सीटें खाली रहने के बाद सेकेंड लिस्ट जारी की गयी है.
इसी प्रकार बीएन कॉलेज में भी कई विभाग हैं जहां यही स्थिति है. साइंस कॉलेज में सीटें फुल हो जाने का अनुमान है. पीजी विभागों में भी वैसे विषय जो अब अधिक लाइम लाइट में नहीं है या डिमांड नहीं है, उनमें सीटें खाली हैं. इसमें मानविकी संकाय के कई विषय जैसे संस्कृत, हिंदी, मैथिली, अरबी व उर्दू आदि शामिल हैं. नामांकन की अंतिम तिथि अभी 9 जुलाई तक है.

Next Article

Exit mobile version