पटना : वेबसाइट हैक कर टिकट बुकिंग करने वाला धराया
छापेमारी के बाद 22 ई-टिकटों के अलावा कंप्यूटर भी किये गये जब्त पटना : जक्कनपुर इलाके के न्यू बंगाली टोला में लंबे समय से आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर आरक्षण टिकट बुकिंग का खेल चल रहा था. इसकी सूचना दानापुर रेलवे सुरक्षा बल को मिली. कार्रवाई के लिए राजेंद्र नगर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के […]
छापेमारी के बाद 22 ई-टिकटों के अलावा कंप्यूटर भी किये गये जब्त
पटना : जक्कनपुर इलाके के न्यू बंगाली टोला में लंबे समय से आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर आरक्षण टिकट बुकिंग का खेल चल रहा था. इसकी सूचना दानापुर रेलवे सुरक्षा बल को मिली. कार्रवाई के लिए राजेंद्र नगर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
टीम ने गुरुवार की सुबह न्यू बंगाली टोला स्थित अविनाश कुमार चौधरी के दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से 22 ई-टिकटें बरामद की गयीं. दलाल अविनाश को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर से करता था हैक
गिरफ्तार दलाल से पूछताछ में पता चला कि वह रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर के माध्यम से आईआरसीटीसी वेबसाइट को हैक करता था. वेबसाइट हैक करने के बाद स्पीड बढ़ जाती है और व्यक्तिगत पहचान पर अनगिनत टिकट बुक हो जाता है. आरपीएफ की टीम ने 22 ई-टिकटों के अलावा कंप्यूटर भी जब्त किया. दानापुर रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान वेबसाइट हैक करने वाले सॉफ्टवेयर के साथ कंप्यूटर जब्त किया गया.