पत्नी के साथ बदसलूकी करनेवाला सिपाही हुआ फरार

दुल्हिनबाजार : दुल्हिनबाजार थाना परिसर में पत्नी द्वारा हंगामा करने पर उससे अभद्रता करने वाला भरतपुरा के गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विनय कुमार खबर छपने के बाद फरार हो गया है. वह ड्यूटी छोड़ कर क्यों फरार हुआ यह अपने में बड़ा सवाल है. वहां पर तैनात अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 6:07 AM
दुल्हिनबाजार : दुल्हिनबाजार थाना परिसर में पत्नी द्वारा हंगामा करने पर उससे अभद्रता करने वाला भरतपुरा के गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विनय कुमार खबर छपने के बाद फरार हो गया है. वह ड्यूटी छोड़ कर क्यों फरार हुआ यह अपने में बड़ा सवाल है.
वहां पर तैनात अन्य सिपाही राजेश शर्मा ने बताया कि विनय कुमार गुरुवार की सुबह से ही फरार है. उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. इसकी सूचना दुल्हिनबाजार के थानाध्यक्ष को दे दी गयी है.वहीं एक सिपाही ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुल्हिनबाजार में ही कहीं किराये के मकान में विनय रहता है.
बताया जाता है कि एक माह पूर्व सिपाही विनय कुमार को पुस्तकालय के सटे गांव पंसारी की युवती अनिता कुमारी से रास्ते से आते- जाते देख कर प्यार हो गया. इसके बाद अनिता ने परिजनों की बिना अनुमति के कोर्ट में सिपाही विनय से शादी कर ली. शादी के बाद सिपाही व अनिता दुल्हिनबाजार में कहीं किराये के मकान में रहने लगे. बताया जाता है कि सिपाही विनय कुमार की यह दूसरी शादी थी.
उसे पहली पत्नी और बच्चे भी हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. एक सप्ताह पूर्व अनिता अपनी मां को किराये के मकान में साथ रखना चाहती थी. सिपाही विनय ने सास को साथ रखने का विरोध किया था, जिसको लेकर अनिता बिना सूचना के मां के साथ अपने किराये के मकान छोड़ कर चली गयी थी. इसी बीच सिपाही विनय पत्नी अनिता की तलाश में खोजबीन शुरू कर दी. उसको पता चला कि अनिता अपने मायके चली गयी है.
तब उसे लाने के लिए उसके घर बिहटा थाना क्षेत्र के टेलहनपुरा पहुंच गया. उसके ससुराल वालों ने विदाई कर दुल्हिनबाजार थाना के पास पहुंचा दिया. अनिता अपने साथ मां को रखने के लिए जिद्द करने लगी, जिसको लेकर सिपाही व अनिता के बीच नोक- झोंक होने लगी. इस दौरान सिपाही अनिता को खींच कर थाने में ले जाने लगा. सिपाही व अनिता के बीच हंगामा व विवाद बढ़ता देख वहां भीड़ जुटने लगी थी. अनिता ने थाने में काफी हंगामा किया था
.
क्या कहते हैं अिधकारी
इस संबंध में दुल्हिनबाजार थानाप्रभारी से बात करने की काफी कोशिश की गयी, पर उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं की. इस बाबत डीएसपी पालीगंज मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस मामले में उनके पास अबतक कोई भी शिकायत नही आयी है. यदि शिकायत आती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version