पटना : निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क का निर्धारण आज
शुल्क निर्धारण समिति की बैठक आज पटना : राज्य के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए वसूले जानेवाले शुल्क का निर्धारण शुक्रवार को किये जाने की संभावना है. शुल्क निर्धारण को लेकर गठित की गयी बिहार राज्य निजी तकनीकी संस्थानों की शुल्क निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गयी है. राज्य […]
शुल्क निर्धारण समिति की बैठक आज
पटना : राज्य के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए वसूले जानेवाले शुल्क का निर्धारण शुक्रवार को किये जाने की संभावना है.
शुल्क निर्धारण को लेकर गठित की गयी बिहार राज्य निजी तकनीकी संस्थानों की शुल्क निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गयी है. राज्य के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों द्वारा एमबीबीएस में दाखिले को लेकर सालाना प्रति छात्र 14 लाख से 18 लाख के शुल्क की मांग रखी गयी है. एक अनुमान है कि कि राज्य सरकार एक एमबीबीएस डॉक्टर बनाने पर करीब 65-70 लाख रुपये खर्च करती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात को लेकर भी काम कर रहा है कि एक चिकित्सक बनाने पर कुल कितना खर्च आता है.
न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्रा की अध्यक्षता में निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की शुल्क निर्धारण कमेटी की बैठक दोपहर 12 बजे राज्य स्वास्थ्य समिति में आयोजित की गयी है.
पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुल्क निर्धारण को लेकर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है. राज्य में निजी क्षेत्र में नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रोहतास, कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कटिहार और माता गुजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, किशनगंज संचालित हैं. इसके अलावा राज्य में निजी क्षेत्र में दर्जन भर डेंटल कॉलेज अस्पताल भी संचालित किये जा रहे हैं.
अब तक हो चुकी हैं चार बैठकें
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क निर्धारण को लेकर चार बैठकें की जा चुकी हैं. शुक्रवार को फिर से कमेटी इसको लेकर बैठक करेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस का शिक्षण-प्रशिक्षण पर होनेवाले खर्च को लेकर भी तुलनात्मक अध्ययन कर रही है. यह पता किया जा रहा है कि सरकार को एक चिकित्सक के प्रशिक्षण पर कुल कितना खर्च आता है.