Loading election data...

बिहार समेत इन 13 राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की आशंका, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर सहित 13 राज्यों में अगले 72 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होने की आशंका जतायी है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन राज्यों में बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 6:45 AM
नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर सहित 13 राज्यों में अगले 72 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश होने की आशंका जतायी है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इन राज्यों में बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में 45 टीमों को तैनात कर दिया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार से लेकर नौ जुलाई तक कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों पर मूसलधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जबकि, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मराठवाड़ा क्षेत्र, तेलंगाना, कर्नाटक के तटीय और भीतरी इलाकों एवं पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कनार्टक में कुछ स्थानों पर तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है. वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार की शाम भारी बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version