पटना : रामविलास पासवान ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को खारिज करते हुए कहा कि आरजेडी किस मुंह से इस बात को कह रही है. आरजेडी के सेकेंड जेनेरेशन के नेता हमें गाली देते हैं. तो, महागठबंधन में आने की बात वह किसी मुंह से कह रहे हैं. रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार को लेकर चल रहे बयानबाजी के बारे में कहा कि नीतीश जी कम बोलते हैं इसलिए जिसको जो अर्थ लगाना होता है. वह लगाते रहते हैं.
विदित हो कि इससे पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फूट तय है. उन्होंने कहा कि एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही महागठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीटों को लेकर बात हो रही है और बात बनते ही रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा महागंठबंधन के साथ होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि रामविलास पासवान राजनीति के मौसम वैज्ञानिक माने जाते हैं. उन्हें महसूस हो गया है कि अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनने जा रही है. इसलिए वे राजग में नहीं रहेंगे.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी और कांग्रेस अलग-अलग बयान दे रही है. आरजेडी नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के खिलाफ बयान दे रही है. तो वहीं, कांग्रेस नीतीश कुमार को स्वागत कर रही है.