बस इतनी सी बात के लिए मार दी गोली, पढ़ें पूरा मामला
पटना : पटना के बख्तियारपुर में ट्रेन की सीट पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक को गाली मार दी गयी. गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान बख्तियारपुर के रवाईच निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है. गोली […]
पटना : पटना के बख्तियारपुर में ट्रेन की सीट पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक को गाली मार दी गयी. गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान बख्तियारपुर के रवाईच निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है. गोली सोनू के हाथ में लगी है. घायल सोनू दीदारगंज में फैक्ट्री से काम कर वापस लौट रहा था.
जानकारी के मुताबिक डाउन मोकामा शटल ट्रेन के खुसरूपुर स्टेशन से खुलने के बाद सीट को लेकर युवकों में झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच बात बढ़ने पर एक पक्ष के युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. ट्रेन जैसे ही चंपापुर हाल्ट पर पहुंची, सोनू को ट्रेन से जबरन उतार लिया गया. सोनू के विरोध करने पर चम्पापुर हाल्ट पर आये युवकों ने गोली मार दी.
रेल थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घायल के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. वहीं, पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.