पटना :नीतीश मार्का राजनीति ही चलेगी लालू छाप नहीं : संजय सिंह
पटना :जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार मार्का राजनीति ही चलेगी. इस राजनीति पर जनता ने मुहर लगा दी है. राज्य की जनता के लिए यह टेस्टेड है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने लालू प्रसाद छाप राजनीति छोड़ दी है. इस प्रकार की राजनीति में भ्रष्टाचार और […]
पटना :जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार मार्का राजनीति ही चलेगी. इस राजनीति पर जनता ने मुहर लगा दी है. राज्य की जनता के लिए यह टेस्टेड है.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने लालू प्रसाद छाप राजनीति छोड़ दी है. इस प्रकार की राजनीति में भ्रष्टाचार और परिवारवाद हावी है. अब प्रदेश के लोग 1990 के दशक को भूल चुके हैं. उसे फिर से याद करना नहीं चाहते.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि समय के साथ वैसे लोग बदलते हैं, जो कमजोर होते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो हालात को ही बदल के रख दिया है. बिहार के लोगों के बारे में नीतीश कुमार हर समय सोचते रहते हैं और उसी सोच के तहत बिहारविकास कर रहा है. अब बिहार को केवल नीतीश कुमार पसंद हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का हाल सुबह का भूला होने के बावजूद देर रात तक वापस न आने जैसा हो गया है.