Advertisement
पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बोले, महागठबंधन में नहीं जायेंगे, सीट का मामला सुलझ जायेगा
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य व जन वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि वे महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे. एनडीए के सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जायेगा. उन्होंने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के महागठबंधन में शामिल होने के प्रस्ताव पर उन्हें सम्माननीय नेता […]
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य व जन वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि वे महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे. एनडीए के सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जायेगा.
उन्होंने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के महागठबंधन में शामिल होने के प्रस्ताव पर उन्हें सम्माननीय नेता बताते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. साथ ही कहा कि राजद की सेकेंड जेनेरेशन के नेता हमलोगों को गाली देते हैं तो फिर किस मुंह से महागठबंधन में आने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और सीट को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. ये बातें उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. नीतीश कुमार के खिलाफ तेज प्रताप और तेजस्वी की अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर रामविलास पासवान ने कहा कि लालू परिवार की नयी पीढ़ी को किसी भी पुराने नेता के खिलाफ सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए.
अभद्र भाषा का प्रयोग उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होंने राजद और कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार को लेकर चल रही बयानबाजी के बारे में कहा कि नीतीश कुमार कम बोलते हैं, इसलिए जिसको जो अर्थ लगाना होता है, वह लगाते रहते हैं.
सीट शेयरिंग पर क्या कहा : यदि लोजपा को इस लोकसभा चुनाव में कुछ सीट छोड़नी पड़े तो क्या वे तैयार हैं? इस सवाल के जवाब में रामविलास पासवान ने कहा कि बिना सीट छोड़े ही समस्या का समाधान हो जायेगा और ऐसी नौबत नहीं आयेगी. जब सभी दलों के नेता बैठेंगे तो सब तय हो जायेगा. जब नेताओं का दिल मिल जाता है तो उससे दल बन जाता है.
इसके लिए एक से एक फॉर्मूला है. उन्होंने कहा कि लोजपा जिसके साथ जुड़ी है उसकी सरकार बनी है.नरसिंह पासवान के निधन पर शोक रामविलास पासवान ने पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह पासवान के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि नरसिंह पासवान ने अपने जीवनकाल में पार्टी को व्यापक मजबूती देने का काम किया.
लोजपा 10 जुलाई को मनायेगी किसान दिवस
रामविलास पासवान ने कहा कि एमएसपी पर किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे.अनाज की खरीद सुनिश्चित करने के लिए सरकार व्यवस्था करेगी. इसके लिए सामूहिक निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार अनाज खरीदकर केंद्र सरकार को बिल भेजती है. उसका भुगतान एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया है.
यदि कभी एमएसपी और बाजार मूल्य के बीच अंतर होगा तो उसका भार सरकार वहन करेगी. खरीफ फसलों के एमएसपी निर्धारण पर 10 जुलाई को लोजपा किसान दिवस मनायेगी.
रामविलास पासवान और लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने 14 खरीफ फसलों पर एमएसपी निर्धारण करने पर मोदी सरकार को धन्यवाद और किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement