कंस्ट्रक्शन कंपनी का निदेशक दस लाख गबन के आरोप में गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के कांटी थाने की पुलिस ने पटना के गांधी मैदान इलाके से पकड़ा पटना : फ्लैट देने के नाम पर दस लाख गबन करने के आरोप में पटना के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक शशि शेखर (दुसाधी पकड़ी, कंकड़बाग) को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शशि शेखर को […]
मुजफ्फरपुर के कांटी थाने की पुलिस ने पटना के गांधी मैदान इलाके से पकड़ा
पटना : फ्लैट देने के नाम पर दस लाख गबन करने के आरोप में पटना के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक शशि शेखर (दुसाधी पकड़ी, कंकड़बाग) को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शशि शेखर को कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक्जीबिशन रोड में हरि ओम कॉम्प्लेक्स में स्थित कार्यालय से शुक्रवार को पकड़ा गया. कांटी थाने की पुलिस शशि शेखर को लेकर वापस मुजफ्फरपुर चली गयी है.
बैंक के शाखा प्रबंधक ने लगाया था गबन का आरोप : मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक शशि शेखर व अन्य के खिलाफ कांटी थाने में आठ दिसंबर, 2016 को मामला दर्ज कराया था. जिसमें मुकेश वर्मा ने यह जानकारी दी थी कि उन्हें दानापुर गोला रोड में एक जमीन दिखाया गया था और यह जानकारी दी गयी थी कि उन्हें इसी में एक फ्लैट दिया जायेगा. इसके बाद उनसे दो-तीन किस्तों में दस लाख रुपये ले लिये गये. लेकिन, न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे मिले. काफी दबाव के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से दस लाख का चेक दिया गया, जो बाउंस कर गया.
इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कोर्ट की शरण ली और फिर कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन, इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गयी. काफी दिनों से यह मामला लंबित होने की जानकारी जैसे ही मुजफ्फरपुर एसपी को मिली वैसे ही उन्होंने तुरंत ही पटना जाकर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद कांटी थाने के दारोगा रमेश कुमार मिश्रा पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे. इसके बाद कांटी व गांधी मैदान थाने की पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की और शशि शेखर को गिरफ्तार कर लिया.