श्रमिकों को मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा
मनेर/बिहटा : बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के पहले चरण में निर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संतोष कुमार गंगवार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय […]
मनेर/बिहटा : बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के पहले चरण में निर्मित 100 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संतोष कुमार गंगवार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार मंगल पाण्डेय, स्थानीय विधायक भाई विरेन्द्र, दानापुर विधायिका आशा सिन्हा, प्रखंड प्रमुख मानती देवी, महाराष्ट्र प्रभारी अतुल कुमार के संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर की. मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल बिहार वासियों के लिए वरदान साबित होगा. केंद्र और राज्य सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग के माध्यम से कई योजनाओं की शुरुआत की है.