Loading election data...

बिहार के कई जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

पटना: बिहार के कई जिलों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव केलिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीकेजारी है. रोहतास, बगहा, मोतिहारी और अररिया में पंचायत उपचुनाव में कई पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं.इनजिलों में पंचायत उपचुनाव के लियेअाजसुबह सात बजे मतदान शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 11:02 AM

पटना: बिहार के कई जिलों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव केलिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीकेजारी है. रोहतास, बगहा, मोतिहारी और अररिया में पंचायत उपचुनाव में कई पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं.इनजिलों में पंचायत उपचुनाव के लियेअाजसुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है.

मोतिहारी में वार्ड संख्या 6, 7 और 8 में जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान जारी है. वहीं जिले के घोड़ासहन के श्रीपुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया गया है. उधर, रोहतास में 207 मतदान केंद्रों पर जिला परिषद की एक, मुखिया के दो, सरपंच के दो साथ ही वार्ड और पंच के कुल 10 पदों सहित 15 पदों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है. उपचुनाव के चलते मतदाताओं में उत्साह की कमी है लेकिन धीरे-धीरे लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. अररिया के बस्ती ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव की वोटिंग जारी है. लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. निगरानी के लिए पेट्रोलिंग पार्टी सहित थानाध्यक्ष स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version