पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवआज मुंबई सेइलाज करवा कर पटना लौट गये है. एयरपोर्ट पर उनके साथबड़ीबेटी मीसा भारती और भोला यादव भी थे़ इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.
RJD chief Lalu Prasad Yadav arrives in Patna after undergoing treatment for chest pain & low hemoglobin at Asian Heart Institute in Mumbai. #Bihar pic.twitter.com/5lf3xtSjBd
— ANI (@ANI) July 8, 2018
मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने बताया कि लालू की तबियत पहले से बेहतर है. मीसा ने एक देश एक चुनाव के मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है.
लालू यादवइलाजके लिए मुंबई के एशियनहॉस्पिटल मेंएडमिटथे. इलाज कराने के बाद वे आज दोपहर फ्लाइट से पटनाके लिए रवाना हुए. मुंबई के एशियन हॉस्पिटल में उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के बाद एशियन हॉस्पिटल केडॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को कहा है.
मालूम हो कि 17 जून को दूसरी बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां छह दिन बाद 24 जून को उनका फिस्टुला को ऑपरेशन किया गया. इससे पहलेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादवको फोन पर उनकेस्वास्थ्यकी जानकारी ली थी. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया था. हालांकि, जदयू ने महागठबंधन में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया था.
गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में दोषी लालू यादव की जमानत अवधि रांची हाई कोर्ट ने बढ़ाकर तीन जुलाई कर दी थी. इसके पहले बीमारी की वजह से लालू यादव को 11 मई से छह सप्ताह कीजमानत मिली थी. वह इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु भी गये थे. वहीं, हाई कोर्ट ने फिर से लालू यादव की जमानत अवधि छह सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है.