पटना : महागठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी : वृशिण पटेल
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने कहा कि महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे. महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने की बात है तो हमने पहले ही तय कर रखा है कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी ही होंगे. अब उन्हें तय करना है कि वे तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने कहा कि महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे. महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने की बात है तो हमने पहले ही तय कर रखा है कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी ही होंगे. अब उन्हें तय करना है कि वे तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे या नहीं. वे राज्य में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ हम महिला प्रकोष्ठ की ओर से गर्दनीबाग में आयोजित महाधरना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनडीए में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी होंगे.
नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है. केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना बनाकर उन्हें सुरक्षा देने की बात करती है, लेकिन इनके शासन में महिलाएं ही असुरक्षित हैं. महाधरना की अध्यक्षता प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनामिका पासवान ने की.