मसौढ़ी : बीएड कॉलेज में की तोड़फोड़, कर्मी को पीटा

ग्रामीणों ने चार हमलावरों को पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंपा दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के गौनपुरा स्थित सुशीला सुजाता बीएड कॉलेज में घुस कर बाइक सवार दर्जन भर बदमाशों ने कॉलेज के सहायक धर्मेंद्र प्रसाद को पीट बेहोश कर दिया . इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 4:53 AM
ग्रामीणों ने चार हमलावरों को पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंपा
दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के गौनपुरा स्थित सुशीला सुजाता बीएड कॉलेज में घुस कर बाइक सवार दर्जन भर बदमाशों ने कॉलेज के सहायक धर्मेंद्र प्रसाद को पीट बेहोश कर दिया . इसके बाद कॉलेज में जम कर तोड़-फोड़ की.
इस दौरान उन्होंने वहां से 19 हजार रुपये भी लूट लिये. इधर, ग्रामीणों ने चार हमलावरों को पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में कॉलेज के सहायक धर्मेंद्र प्रसाद ने कॉलेज के सचिव डाॅ प्रणव शंकर शरण उर्फ आशुतोष कुमार की हत्या की नीयत से कॉलेज में घुसने और उनके नहीं मिलने पर उसकी पिटाई कर उसे बेहोश कर देने, ड्रावर से19,600 रुपये लूट लेने व कॉलेज में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगा कर चार नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, दूसरे पक्ष के जहानाबाद के बेमई ग्रामवासी मधेश यादव ने भी मारपीट करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के मुताबिक दर्जन भर बाइक सावर सुशीला सुजाता बीएड कॉलेज, गौनपुरा में घुस आये और कॉलेज के सचिव डाॅ प्रणव शंकर शरण उर्फ आशुतोष कुमार को खोजने लगे.
जब वे नहीं मिले तो कॉलेज के सहायक धर्मेंद्र प्रसाद के साथ उनकी बकझक हो गयी. उन्होंने धर्मेंद्र को लाठी से पीट बेहोश कर दिया व उनके ड्रावर से 19,600 रुपये निकाल लिये. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में तोड़-फोड़ भी की. इधर, इसकी खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई वे वहां आ पहुंचे और हमलावरों में से जहानाबाद के बेमई गांव के मधेश यादव, अजीत कुमार व अमरजीत कुमार समेत चार को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से जम कर उनकी पटाई की.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरापितों को अपने कब्जे में ले लिया व बेहोश धर्मेंद्र कुमार को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इधर पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. इस बीच दूसरे पक्ष के मधेश यादव द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई प्रेमनारायण सिंह के साथ उनका पूर्व से भूमि विवाद है .
प्रेमनारायण सिंह अब गौनपुरा में ही रहते हैं. इस विवाद के समझौते के लिए वह कुछ लोगों के साथ बीएड कॉलेज, गौनपुरा उनसे भेंट करने गया था, लेकिन वहां प्रेमनारायण सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रेमनारायण के साला समेत अन्य लोगों ने पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version