पटना : शिकायत मिली तो एक साल तक दोबारा नहीं बन पायेंगे ट्रैफिक सेक्टर प्रभारी

बेली रोड फ्लाईओवर के कंक्रीट पिलर्स पर छायेगी हरियाली पटना : शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए अब कंक्रीट के पिलर्स पर हरियाली उगाने की योजना है. इस संदर्भ में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम एक खास कवायद शुरू करने जा रहा है. इसके तहत बेली रोड फ्लाईओवर के पिलर्स को हरियाली से ढक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 5:04 AM
बेली रोड फ्लाईओवर के कंक्रीट पिलर्स पर छायेगी हरियाली
पटना : शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए अब कंक्रीट के पिलर्स पर हरियाली उगाने की योजना है. इस संदर्भ में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम एक खास कवायद शुरू करने जा रहा है.
इसके तहत बेली रोड फ्लाईओवर के पिलर्स को हरियाली से ढक दिया जायेगा. दरअसल फ्लाईओवर के लगभग तीन किमी तक के सभी पिलरों पर पौधों को लगाकर सजावट की जायेगी. पुल निर्माण निगम का प्लान है कि फ्लाईओवर के सभी खंभों पर लोहे का फ्रेम बनाकर गमला रखने की जगह बनायी जायेगी. इसके बाद समूचे फ्रेम में पौधे लगा दिये जायेंगे. उसी के साथ पौधों को पानी देने का सिस्टम भी लगा रहेगा. फिलहाल प्रयोग के तौर पर एयरपोर्ट तिराहे पर फ्लाईआेवर के एक पिलर पर हरियाली विकसित की गयी है.
बीते माह पर्यावरण दिवस के मौके पर पुल निर्माण निगम ने इसका प्रयोग भी किया था. राजा बाजार के पास एयरपोर्ट मोड़ पर फ्लाईओवर के एक पाये को पौधों से सजावट की गयी. पिलर के चारों तरफ लोहे का फ्रेम खड़ा किया गया और इसके बाद दर्जनों पौधे इस पर लगा दिये गये. पौधों के सजावट के बाद पिलर की खूबसूरती भी काफी बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार अगर प्रयोग सफल रहा तो पुल निर्माण निगम आगे की कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version