पटना : रेल लाइन के किनारे पांच साल की मासूम से गैंग रेप, हालत गंभीर
बच्ची के इलाज के नाम पर तीन दिनों तक दबाये रखा मामला पटना : पटना में रेप और गैंग रेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार दरिंदगी की हदों को पार करते हुए दो युवकों ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गैंग रेप किया है. इस घटना को […]
बच्ची के इलाज के नाम पर तीन दिनों तक दबाये रखा मामला
पटना : पटना में रेप और गैंग रेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार दरिंदगी की हदों को पार करते हुए दो युवकों ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गैंग रेप किया है. इस घटना को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में रेल लाइन के किनारे अंजाम दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना को तीन दिन पहले अंजाम दिया गया है और आरोपितों ने मामले को अब तक डरा धमका कर दबाये रखा.
मासूम बच्ची के परिवार वालों को धमकी दी गयी थी की वह अगर पुलिस को जानकारी देंगेे तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित बच्ची का इलाज करा देने के नाम पर मामले को मैनेज कर रहे थे और किसी निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज करा रहे थे. लेकिन रविवार को बच्ची की हालत बिगड़ने लगी, इस पर बच्ची के पिता ने गर्दनीबाग थाने पर सूचना दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
दरअसल गर्दनीबाग रोड नंबर 31 में बच्ची का पिता मजूदरी कर रहा था. वह नौबतपुर का रहने वाला है. वह अपने परिवार और बच्चों के साथ गर्दनीबाग में आया था.
शुक्रवार को मौका देखकर दो युवकों ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर रेलवे लाइन के किनारे ले गये और अंधेरे में उसके साथ गैंगरेप किया. घटना की जानकारी किसी तरह से परिजनों को हुई और आरोपितों का पता चल गया. इस पर पुलिस के डर से आरोपितों ने परिजनों से बच्ची का इलाज करा देने की शर्त पर पुलिस को जानकारी नहीं देने की बात कहीं थी. लेकिन रविवार को बच्ची की हालत बिगड़ने पर मामला थाने पहुंचा है.
पुलिस करायेगी मेडिकल कोर्ट में होगा बयान
पुलिस गैंग रेप के मामले में बच्ची का सोमवार को मेडिकल करायेगी. इससे पहले पुलिस के सामने उसके मां-बाप का बयान लिया जायेगा. पुलिस के बयान के बाद कोर्ट में में बच्ची और उसके पिता का 164 के तहत बयान कराया जायेगा. पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है.
परिजनों से बच्ची के कपड़े को भी सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. कल बच्ची का कपड़ा पुलिस कब्जे में लेगी. कपड़े को जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं इस मामले में आईपीसी के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्ची के साथ हुए गैंग रेप से पुलिस सकते में है. देर रात कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.