तेजस्वी दिल्ली में मीसा-तेज प्रताप ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, तेज प्रताप आज करहटिया बुजुर्ग में करेंगे सत्तू पार्टी
पटना : राज्य सरकार पर बयानों से वार करने के लिए नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को अपनों का ‘ बैकअप ‘ मिलने लगा है. बड़ी बहन एवं सांसद मीसा भारती और बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. रविवार को तेजस्वी जब दिल्ली में थे तो […]
पटना : राज्य सरकार पर बयानों से वार करने के लिए नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को अपनों का ‘ बैकअप ‘ मिलने लगा है. बड़ी बहन एवं सांसद मीसा भारती और बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी सरकार पर हमला तेज कर दिया है.
रविवार को तेजस्वी जब दिल्ली में थे तो पटना में मीसा भारती केंद्र सरकार-जदयू और तेज प्रताप मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. मीसा भारती ने कहा कि भारत में एक देश एक चुनाव प्रणाली असंभव है. यह व्यावहारिक नहीं है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान है. आने वाले दिनों में देखने की बात होगी कि कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ता है.
वहीं, तेज प्रताप यादव ने छपरा में एक स्कूल में छात्रा के साथ कई दिनों तक गैंगरेप होने की घटना को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों- बलात्कारियों की बहार है, लेकिन मुख्यमंत्री ने जिन लोगों को भाड़े पर रखा है वह बिहार में सुशासन का दावा करते फिर रहे हैं.
तेज प्रताप आज करहटिया बुजुर्ग में करेंगे सत्तू पार्टी
विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि तेज प्रताप यादव महुआ के चेहरा कला प्रखंड के गांव करहटिया बुजुर्ग में सत्तू पार्टी करेंगे. इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद करेंगे. तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपने क्षेत्र में टी विद तेज प्रताप कार्यक्रम का आयोजन किया था.