Loading election data...

मुंबई में ऑपरेशन करा कर पटना लौटे लालू, तीन माह बाद किडनी के इलाज के लिए जायेंगे बेंगलुरु

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के एशियन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर रविवार को पटना लौट आये. वहां 24 जून को उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. संक्रमण से बचने को वह घर में एकांतवास करेंगे. लालू प्रसाद दोपहर 3:20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. निकास द्वार के बाहर खड़ी अपनी कार तक व्हीलचेयर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 6:26 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के एशियन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर रविवार को पटना लौट आये. वहां 24 जून को उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था.
संक्रमण से बचने को वह घर में एकांतवास करेंगे. लालू प्रसाद दोपहर 3:20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. निकास द्वार के बाहर खड़ी अपनी कार तक व्हीलचेयर से पहुंचे. कार में वह अपने आप खड़े होकर बैठे. मीसा भारती ने बताया कि तबीयत में सुधार है, लेकिन आराम और चिकित्सा की आवश्यकता है. शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. एशियन हॉस्पिटल के डाॅक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने और संक्रमण से बचने की सलाह दी है. तीन माह बाद वह किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरु जायेंगे. फिस्टुला के अॉपरेशन के लिए वह 17 जून को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे.
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की जमानत अवधि झारखंड हाईकोर्ट ने बढ़ाकर तीन जुलाई तक कर दी थी. एयरपोर्ट पर बड़ी बेटी मीसा भारती के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, विधायक भोला यादव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाई अरुण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र मुखिया, सुधांशु शेखर भास्कर, बल्ली यादव, नंदू यादव, मोहम्मद मुन्ना आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version