स्कूल में छह वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा
पटना : राजधानी पटना के फतुहा स्थित एक निजी स्कूल शेफाली इंटरनेशनल स्कूल से आज सुबह छह वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पा कर स्कूल पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर छात्र के हत्या […]
पटना : राजधानी पटना के फतुहा स्थित एक निजी स्कूल शेफाली इंटरनेशनल स्कूल से आज सुबह छह वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पा कर स्कूल पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर छात्र के हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने हंगामा करते हुए स्कूल में भी तोड़-फोड़ की गयी. देखते ही देखते स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये.
मृत छात्र का नाम अभिमन्यु बताया जा रहा है. जो, फतुहा के रसलपुर गांव का निवासी था. जो स्कूल के हॉस्टल में ही रह कर पढ़ाई करता था. अभिमन्यु एलकेजी का छात्र था. छात्र के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं.आज सुबह स्कूल के हॉस्टल से उसका शव बरामद किया गया. नाराज परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे को भी जाम कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल से जुड़े कुछ स्टाफ को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेकर हॉस्टल के वार्डन और अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव बरकरार है. घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं.