Loading election data...

जेल में बंद विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से गिरिराज की मुलाकात पर येचुरी ने कही ये बड़ी बात

नयी दिल्ली : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भाजपा की विचारधारा और राजनीति सही मायने में नफरत और हिंसा पर आधारित है. सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बिहार की जेल में बंद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के एक मंत्री की कथित मुलाकात संबंधी मीडिया रिपोर्टों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 3:47 PM

नयी दिल्ली : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भाजपा की विचारधारा और राजनीति सही मायने में नफरत और हिंसा पर आधारित है. सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बिहार की जेल में बंद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के एक मंत्री की कथित मुलाकात संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से येचुरी ने भाजपा पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया.

सीताराम येचुरी ने भाजपा का नाम लिये बिना यह आरोप लगाते हुए आज अपने एक ट्वीट में कहा ‘‘यह घटना सिर्फ इस एक या अन्य मंत्रियों से जुड़ी नहीं है, बल्कि उनकी पूरी विचारधारा और राजनीति समाज के कमजोर तबकों के खिलाफ नफरत और हिंसा पर आधारित है.

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह झारखंड में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या के मामले में दोषी ठहराये गये व्यक्ति के साथ केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की तस्वीरें सामने आने पर भी येचुरी ने कहा था ‘‘जब केंद्रीय मंत्री खुद दोषियों के साथ दिखें, तब यह जानने के लिये बहुत दूर तक देखने की जरूरत नहीं है कि हमारा सामाजिक तानाबाना किन लोगों की वजह से और किस विचारधारा की वजह से नष्ट हो रहा है.’

Next Article

Exit mobile version