दानापुर में बाइक सवार ने बालक को रौंदा, मौत

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कुष्ठ आश्रम के पास रविवार को बेलगाम बाइक सवार ने तीन वर्षीय बच्चे को धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान निजी अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से नाराज परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 8:19 AM
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कुष्ठ आश्रम के पास रविवार को बेलगाम बाइक सवार ने तीन वर्षीय बच्चे को धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान निजी अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गयी.
बच्चे की मौत से नाराज परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे को मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि प्रेम नगर कुष्ठ आश्रम निवासी रंजन कुमार का तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार रविवार को दोपहर में सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने आर्यन को धक्का मारा दिया. इससे आर्यन गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी आर्यन को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक को जब्त किया गया है. मृतक के पिता रंजन के बयान पर बाइक सवार के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version