पटना : आईटीआई से दो वर्षों की ट्रेनिंग लेने वालों को फायदा

पटना : राज्य सरकार ने वोकेशनल कोर्स के प्रति छात्रों का आकर्षण बढ़ाने और इन्हें ज्यादा रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए कुछ विशेष प्रावधान किये हैं. इसके अंतर्गत राज्य में नेशनल कॉसिंल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से मान्यता प्राप्त किसी आईटीआई से किसी भी ट्रेड में दो या इससे अधिक वर्ष की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 8:23 AM
पटना : राज्य सरकार ने वोकेशनल कोर्स के प्रति छात्रों का आकर्षण बढ़ाने और इन्हें ज्यादा रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए कुछ विशेष प्रावधान किये हैं. इसके अंतर्गत राज्य में नेशनल कॉसिंल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से मान्यता प्राप्त किसी आईटीआई से किसी भी ट्रेड में दो या इससे अधिक वर्ष की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले छात्रों की योग्यता या डिग्री 10वीं और 12वीं पास के समकक्ष मानी जायेगी.
इस मामले में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण के नियंत्रणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम या इससे अधिक वर्ष के पाठ्यक्रम की मान्यता 10वीं और 12वीं के समकक्ष मानी जायेगी.
10वीं के समकक्ष मान्यता के लिए यह होगा करना : कक्षा आठवीं पास करने के बाद दो या दो वर्ष से अधिक एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त कोर्स का प्रथम वर्ष पास कर लेने के बाद विद्यार्थी यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से कक्षा 10वीं के लिए निर्धारित कोर्स के अनुसार अंग्रेजी और हिन्दी विषय की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उन्हें 10वीं पास के बराबर माना जायेगा.
दोनों विषय हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा तथा आईटीआई की परीक्षा एक साथ पास करने के बाद ही कक्षा 10वीं पास के समकक्ष माना जायेगा. इसमें शर्त यह है कि हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा एक ही वर्ष में पास करना होगा तथा आईटीआई के उतीर्ण वर्ष के साथ या उसके बाद उतीर्ण किया हो.
आईटीआई से डिग्री पहले ले लेने की स्थिति में भी छात्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा पास करने के बाद 10वीं के समकक्ष माना जायेगा.
कक्षा 10वीं उतीर्ण करने के बाद दो या दो से अधिक वर्ष का मान्य प्राप्त कोर्स का प्रथम वर्ष पास करने के बाद विद्यार्थी अगर बीएसईबी से 12वीं के लिए निर्धारित कोर्स के मुताबिक अंग्रेजी और हिन्दी विषय की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो 12वीं पास के समकक्ष माना जायेगा.
आईटीआई से ट्रेनिंग लेकर पास हुआ छात्र हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा देकर 12वीं के समकक्ष डिग्री प्राप्त कर लेता है, तो उसे विज्ञान संकाय से पास छात्र माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version