पटना : गांधी मैदान से तीन रूटों से होकर बिहटा के लिए जायेंगी बसें

पटना : गांधी मैदान से तीन रूटों से होकर बिहटा के कुछ आगे तक सिटी बसों के परिचालन की योजना बन रही है. इसकी वजह मनेर, आईआईटी और ईएसआईसी अस्पताल का बिहटा से आगे अलग-अलग मार्गों पर स्थित होना है. आईआईटी पटना-बिहटा-पालीगंज मार्ग पर स्थित है जबकि ईएसआईसी अस्पताल पटना-बिहटा-आरा मार्ग पर स्थित है. मनेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 8:26 AM
पटना : गांधी मैदान से तीन रूटों से होकर बिहटा के कुछ आगे तक सिटी बसों के परिचालन की योजना बन रही है. इसकी वजह मनेर, आईआईटी और ईएसआईसी अस्पताल का बिहटा से आगे अलग-अलग मार्गों पर स्थित होना है. आईआईटी पटना-बिहटा-पालीगंज मार्ग पर स्थित है जबकि ईएसआईसी अस्पताल पटना-बिहटा-आरा मार्ग पर स्थित है. मनेर के लिए बिहटा से एक अलग सड़क ही चली जाती है. इन दिनों पटना बिहटा रूट पर पथ परिवहन निगम की 15 बसें चलती हैं.
ये बसें पटना से बिहटा होते हुए आईआईटी तक जाती हैं. मनेर में सूफी संतों के दरगाह होने के कारण वहां तक के लिए अलग से बस चलाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही है. डेढ़ महीना पहले परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने इसके लिए कुछ बसों का परिचालन करवाने की उद्घोषणा भी की थी. इसको पूरा करने के लिए कुछ बसों को मनेर होते हुए बिहटा भेजने की योजना पिछले दिनों बनी. रविवार को ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद से उसको भी बीएसआरटीसी की बस सेवा से जोड़ने की मांग हो रही है.
इसके कारण कुछ बसें उस मार्ग पर भी देने का निर्णय किया गया है. दोनों नये रूट को शुरू करने के लिए उन रूटों में सर्वेक्षण का काम भी किया गया है. इसमें कहीं कहीं सड़कें सकरी पायी गयी है, जिसे दूर करवा दिया जायेगा. आईआईटी तक जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए पहले ही तरह ही कुछ बसें आईआईटी बिहटा तक भी जायेंगी. अगले महीने बस सेवा के मार्ग में बदलाव को लागू कर दिया जायेगा.
पटना हाजीपुर बस सेवा के उद्घाटन की तिथि 14 जून है. लेकिन विभागीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार को रोड सेफ्टी से संबंधित एक मामले की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के क्रम में परिवहन सचिव के अचानक दिल्ली जाने से तिथि एक-दो दिन आगे भी बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version