सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने दिये निर्देश
पटना: सरकार के काम और योजनाओं की जानकारी गावों में भी पहुंचे. इसके लिए सूचना व जनसंपर्क विभाग काम करे. यह निर्देश मंत्री वृशिण पटेल ने राज्यस्तरीय बैठक में अधिकारियों से को दिया. उन्होंने कहा कि सूचना व जनसंपर्क विभाग आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी जिम्मेवारी सभी विभागों से अधिक है. यह […]
पटना: सरकार के काम और योजनाओं की जानकारी गावों में भी पहुंचे. इसके लिए सूचना व जनसंपर्क विभाग काम करे. यह निर्देश मंत्री वृशिण पटेल ने राज्यस्तरीय बैठक में अधिकारियों से को दिया.
उन्होंने कहा कि सूचना व जनसंपर्क विभाग आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी जिम्मेवारी सभी विभागों से अधिक है. यह सभी विभागों के कार्यकलापों की खबर रखता है.
उन्होंने विभाग के सचिव को आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. विभागीय मासिक पत्रिका के उठाव की तैयारी का निर्देश दिया. सूचना सचिव प्रत्यय अमृत ने विभाग के क्रिया कलापों की समीक्षा की. उन्होंने बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना, 2014 की भी चर्चा की. बैठक में सूचना विभाग के निदेशक विपिन कुमार सिंह भी उपस्थित थे.