पटना : हॉस्टलों के छात्रों को 20 से मिलेगा मुफ्त में अनाज
एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वालों को मिलेगा लाभ पटना : राज्य में सरकारी एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को 20 जुलाई से मुफ्त में अनाज उपलब्ध होने लगेगा. राज्य सरकार ने कल्याण छात्रावासों में रह रहे 12 हजार 50 छात्रों को अनाज उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार को […]
एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वालों को मिलेगा लाभ
पटना : राज्य में सरकारी एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को 20 जुलाई से मुफ्त में अनाज उपलब्ध होने लगेगा.
राज्य सरकार ने कल्याण छात्रावासों में रह रहे 12 हजार 50 छात्रों को अनाज उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार को राशि मुहैया करा दी है. बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम ने एफसीआई को एक माह के अनाज के लिए राशि जमा करा दी है.
अब एफसीआई से एक सप्ताह में अनाज आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कल्याण छात्रावासों में रह रहे छात्रों के लिए प्रत्येक माह 1084़ 5 क्विंटल चावल व 723 क्विंटल गेहूं छात्रावासों को उपलब्ध कराया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई से अनाज मिलने के बाद राज्य खाद्य निगम अनाज का उठाव कर जिले में संबंधित छात्रावासों के अधीक्षक या वार्डेन को अनाज उपलब्ध करा देगा.
कैबिनेट से प्रस्ताव हुआ था पास : सरकार ने एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को मुफ्त में अनाज देने का निर्णय लिया था. इसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास हुआ था. छात्रावासों में रहनेवाले 12 हजार 50 छात्रों को मुफ्त में गेहूं व चावल मिलेगा. प्रत्येक माह के हिसाब से 1084़ 5 क्विंटल चावल व 723 क्विंटल गेहूं मिलेगा.
अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहनेवाले 3350 छात्रों के लिए 301़ 5 क्विंटल चावल व 201 क्विंटल गेहूं, एससी-एसटी छात्रावासों में रहनेवाले 5500 छात्रों के लिए 495 क्विंटल चावल व 330 क्विंटल गेहूं व ओबीसी छात्रावासों में 3200 छात्रों के लिए 288 क्विंटल चावल व 192 क्विंटल गेहूं मिलेगा.
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को पत्र लिख कर समय पर अनाज के उठाव के लिए बीपीएल दर पर तीन माह की अग्रिम राशि उपलब्ध कराने को कहा था. इन विभागों से राशि मिलने के बाद राज्य खाद्य आपूर्ति निगम ने एफसीआई को राशि जमा कर दी है.
केंद्र से बीपीएल दर पर मिलेगा अनाज
केंद्र से एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों के लिए बीपीएल दर पर अनाज मिलेगा. केंद्र सरकार ने कल्याण संस्थान व हॉस्टल स्कीम के तहत छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों के लिए बीपीएल दर पर अनाज देने का निर्णय लिया है. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने केंद्र सरकार से छात्रावासों में रहनेवाले छात्रों को बीपीएल दर अनाज देने के लिए अनुरोध किया था. केंद्र सरकार ने छह माह के लिए 6507 क्विंटल चावल व 4338 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया है. बीपीएल दर पर गेहूं दो रुपये प्रति किलो व चावल तीन रुपये प्रति किलो मिलता है. लेकिन, राज्य सकार अनाज में मुफ्त में देगी.