पटना : ऑटोचालकों ने बीच सड़क पर बसचालक को पीटा

पटना : मंगलवार की सुबह 10 बजे पीएमसीएच के सामने अचानक अफरातफरी मच गयी, जब बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बस को रुकवा कर कुछ बाइक सवार उस पर चढ़े और ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. इस अचानक हमले से बस का ड्राइवर राज मिलन राय सन्न रह गया. मारपीट करने वाले लोग बार-बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:09 AM
पटना : मंगलवार की सुबह 10 बजे पीएमसीएच के सामने अचानक अफरातफरी मच गयी, जब बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बस को रुकवा कर कुछ बाइक सवार उस पर चढ़े और ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया.
इस अचानक हमले से बस का ड्राइवर राज मिलन राय सन्न रह गया. मारपीट करने वाले लोग बार-बार इधर बस लेकर क्यों आया, अगली बार आओगे तो फिर मारेंगे, जैसी धमकियां दे रहे थे. उनकी बातों को सुन कर बस ड्राइवर को समझ में आया कि मारने वाले ऑटोचालक हैं और यह मारपीट सोमवार की घटना का बदला है. पिटाई के दौरान ड्राइवर के हाथ, गला और पीठ पर चोट लगी. कुछ देर तक गाड़ी बंद कर वह अपनी सीट पर पड़ा रहा और गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रही. सड़क संकरी रहने के कारण रास्ता बंद हो गया और अशोक राजपथ में बड़ा जाम लग गया.
पीक आवर में जाम लगने से हुई लोगों को परेशानी
स्कूल और दफ्तर आने-जाने का पीक आवर होने से जाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई. पीएमसीएच गेट से लेकर पश्चिम में बीएन कॉलेज तक वाहनों का एक लंबा रेला लगा रहा जबकि अशोक राजपथ में पूर्व की तरफ एनआईटी मोड़ तक सैकड़ों वाहन खड़े रहे. आधे घंटे तक बीएसआरटीसी की बस बीच सड़क पर खड़ी रही और जाम लगा रहा. बाद में पुलिस ने बस को पीएमसीएच गेट के सामने से हटवाया.

Next Article

Exit mobile version