पटना : फ्लैट से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का मिला शव

ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे राजू वर्मा, परिवार गया था पटना जमशेदपुर/पटना : जमशेदपुर अंचल के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजू वर्मा का शव उनके आदित्यपुर स्थित साईं आवास के फ्लैट नंबर 206 में संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शव को लेकर पहले उनके परिचित लोग टीएमएच लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:10 AM
ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे राजू वर्मा, परिवार गया था पटना
जमशेदपुर/पटना : जमशेदपुर अंचल के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजू वर्मा का शव उनके आदित्यपुर स्थित साईं आवास के फ्लैट नंबर 206 में संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शव को लेकर पहले उनके परिचित लोग टीएमएच लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. उनका पूरा परिवार पटना किसी काम से गया था.
सोमवार शाम करीब पांच बजे से छह बजे तक लगातार फोन किया गया, लेकिन राजू वर्मा ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद फ्लैट के कुछ लोग उनके घर पर आये और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने सूचना पुलिस को दी. आदित्यपुर पुलिस राजू के आवास पर पहुंची.
जहां पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि राजू वर्मा अपने घर के सोफा पर बेहोश पड़े हुए थे. उनके कमरे की टीवी चल रहा था.
टीएमएच लेकर गये फ्लैट के लोग :
फ्लैट में राजू वर्मा के बेहोश पड़े देख कर पुलिस ने उन्हें जल्दी से गाड़ी से टीएमएच लेकर जाने की बात कही. उसके बाद अन्य फ्लैट के लोग उन्हें लेकर टीएमएच आये जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उसके बाद फ्लैट के लोगों ने इसकी सूचना राजू वर्मा के परिवार के लोगों को दी. जिसके बाद परिवार के लोग मंगलवार की सुबह पटना से जमशेदपुर पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये. राजू के भाई प्रकाश ने बताया कि उन्हें शुगर और रक्तचाप की बीमारी काफी दिनों से थी.

Next Article

Exit mobile version