पटना : गांधी मैदान को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में की गयी बैठक पटना : शहर में मौजूद ऐतिहासिक स्थानों में सबसे ज्यादा महत्व रखनेवाले गांधी मैदान को नये स्तर से विकसित करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है. इस मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:13 AM
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में की गयी बैठक
पटना : शहर में मौजूद ऐतिहासिक स्थानों में सबसे ज्यादा महत्व रखनेवाले गांधी मैदान को नये स्तर से विकसित करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है.
इस मैदान को विकसित करने में सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि मैदान के अंदर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जायेगा. जो भी कार्य या विकासात्मक संरचना विकसित की जायेगी, वह मैदान के चारों तरफ ही होंगे. तमाम संरचनाओं का विकास इसकी बाहरी परिधि के आसपास ही किया जायेगा. इसके लिएपर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ हुई.
ऐसे होगा विकसित
इसके आसपास मौजूद सभी बड़े भवनों में अनोखे तरीके से लाइटिंग की जायेगी. इन लाइटों की खासियत यह होगी कि ये सभी एक समान रूप में होंगी और इनका पैटर्न इस तरह से तैयार किया जायेगा कि इनकी लाइटिंग हर तरह से आकर्षक लगे.मौर्य होटल के सामने के गोलंबर में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने की योजना है.
दूसरे कोने पर बाहर की तरफ लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जायेगी. पास में फूड स्टॉल भी लगेगा.
इसके चारों तरफ की सैर करने के लिए बग्घी चलाने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है.
गांधी मैदान के हर कोने को खूबसूरत बनाने पर ध्यान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version