11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ‘मोदी बोलते अच्छा हैं, पर भूल जाते हैं’ : अशोक गहलोत

पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते बहुत अच्छा हैं, लेकिन फिर भूल जाते हैं. 30 साल के बाद देश की जनता ने उनको स्पष्ट बहुमत दिया, लेकिन सरकार बनते ही जनता से किये वायदे भूल गये. अब लोगों में इस बात […]

पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते बहुत अच्छा हैं, लेकिन फिर भूल जाते हैं. 30 साल के बाद देश की जनता ने उनको स्पष्ट बहुमत दिया, लेकिन सरकार बनते ही जनता से किये वायदे भूल गये.
अब लोगों में इस बात का भय है कि अगर नरेंद्र मोदी अगले चुनाव में जीत गये तो उसके बाद चुनाव होंगे भी या नहीं?
वे गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 100वें जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री मदन मोहन झा व पूर्व सांसद निखिल कुमार भी मौजूद रहे.
बहुत खराब दौर से गुजर रहा है देश
गहलोत ने कहा कि 45 साल की अपनी राजनीति में उन्होंने देश में इतना खराब दौर नहीं देखा. हर तरफ तनाव, संवेदनहीनता व हिंसा का माहौल है.
आर्थिक रूप से हम बर्बाद हो रहे हैं. पर्दे के पीछे से आरएसएस राजनीति कर रही है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सोशल मीडिया की शक्ति को पहचानिए. एक मोबाइल नंबर डायल कर अब सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जुड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें