पटना : 19 हजार सात सौ 71 करोड़ के अनुपूरक बजट को हरी झंडी

पटना : मंत्रिपरिषद ने 19 हजार सात सौ 71 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को हरी झंडी दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट पेश किया गया. इस वित्तीय वर्ष का कुल बजट एक लाख 76 हजार 990 करोड़ रुपये अतिरिक्त होगा. मंत्रिपरिषद की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 7:00 AM
पटना : मंत्रिपरिषद ने 19 हजार सात सौ 71 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को हरी झंडी दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट पेश किया गया.
इस वित्तीय वर्ष का कुल बजट एक लाख 76 हजार 990 करोड़ रुपये अतिरिक्त होगा. मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे 4, देशरत्न मार्ग स्थित संवाद में शुरू हुई. सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के लिए करीब चार हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
पिछले साल बाढ़ राहत कार्य में करीब इतने ही रुपये खर्च हुए थे. मुख्यमंत्री आकस्मिक निधि के आकार को भी बढ़ाया गया है. करीब सात हजार करोड़ रुपये तक इसका आकार किया गया है. अब इस बजट को विधानमंडल के मॉनसून सत्र में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version