पटना : 213 स्वावलंबी, 69 सहकारी समितियों व आठ पैक्स में चुनाव 31 जुलाई को

पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 213 स्वावलंबी समितियों के बोर्ड, 69 सहकारी समिति व 122 व्यापार मंडल सहयोग समितियों की प्रबंधकारिणी तथा आठ पैक्सों के चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है. इनके चुनाव एक साथ 31 जुलाई को कराये जायेंगे. इसके लिए छह जुलाई को संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने निर्धारित प्रपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:27 AM
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 213 स्वावलंबी समितियों के बोर्ड, 69 सहकारी समिति व 122 व्यापार मंडल सहयोग समितियों की प्रबंधकारिणी तथा आठ पैक्सों के चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है.
इनके चुनाव एक साथ 31 जुलाई को कराये जायेंगे. इसके लिए छह जुलाई को संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने निर्धारित प्रपत्र में सूचना का प्रकाशन कर दिया है. तमाम पदों के लिए 21 जुलाई को नामांकन होगा, जबकि 23 जुलाई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. अभ्यर्थी 24 जुलाई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 31 जुलाई को मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना करायी जायेगी.
सर्वाधिक स्वावलंबी समितियां पूर्णिया की : प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर ने बताया कि डेढ़ दर्जन जिलों में स्वावलंबी समितियों का चुनाव होगा, जिनमें सबसे अधिक समितियां पूर्णिया व खगड़िया जिले की हैं. समितियों के बोर्ड में एससी या एसटी के लिए दो स्थान, पिछड़े वर्गों के लिए दो और अति पिछड़े वर्गों के लिए दो स्थान आरक्षित रहेंगे.
समिति में आरक्षित कोटि का सदस्य नहीं होने पर आरक्षित पद खाली रहेगा. यही व्यवस्था सभी 69 सहकारी समिति की प्रबंधकारिणी समिति में भी होगी. जिन जिलों में सहकारी समितियों का चुनाव होना है, उनके भागलपुर, बक्सर, औरंगाबाद, आरा, पटना, मधुबनी, कटिहार, अरवल, दरभंगा, बांका, बेगूसराय, वैशाली व मुजफ्फरपुर जिले शामिल हैं.
कोरम के अभाव में लटका था चुनाव : 31 जुलाई को ही 122 व्यापार
मंडल सहयोग सहकारी समितियों का चुनाव भी होना है. इनमें से 113 व्यापार मंडल वैसे हैं, जिनका निर्वाचन कोरम के अभाव में संपन्न नहीं हो सका था. इनके अलावा आठ व्यापार मंडल मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मधुबनी व पटना के हैं. इनके अलावा भागलपुर की पांच, भोजपुर की एक और मुंगेर की दो सहित कुल आठ पैक्सों का चुनाव भी कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version