सुरक्षित नौका परिचालन को प्रशिक्षण आवश्यक
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, मिला प्रमाणपत्र पटना सिटी : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि नौका के संचालन संबंधी प्रवर्तन तंत्र को मजबूत के लिए नाव निबंधकों व सर्वेक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है. इससे नाव दुर्घटना में कमी आयेगी. नौका का परिचालन भी सुरक्षित होगा. शुक्रवार को […]
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, मिला प्रमाणपत्र
पटना सिटी : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि नौका के संचालन संबंधी प्रवर्तन तंत्र को मजबूत के लिए नाव निबंधकों व सर्वेक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है. इससे नाव दुर्घटना में कमी आयेगी. नौका का परिचालन भी सुरक्षित होगा. शुक्रवार को प्राधिकरण की ओर से वैशाली जिले से आये नाव निबंधकों व सर्वेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गायघाट स्थित नीनी परिसर में चला था.
इसके समापन पर आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में व्यास जी ने अपनी बातें कहीं. आयोजन में नीनी के प्राचार्य कैप्टन सुमंत सहाय ने भी अपने विचार रखे. शिविर में वैशाली से आये 25 नाव निबंधकों, सर्वेक्षकों,तीन एसडीओ व तीन अंचलाधिकारी समेत अन्य को प्रशिक्षण दिया गया है.
कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी डॉ जीवन कुमार ने किया. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार में बंगाल नौ घाट अधिनियम 1885 के अधीन बिहार आदर्श नौका नियमावली 2011 लागू है.इसके तहत सर्वेक्षक व निबंधक पदाधिकारी का दायित्व है कि नौका में सुरक्षा संबंधी मानक व आवश्यक जीवन रक्षा उकपरण की उपलब्धता सुनिश्चित हो. इसी के तहत प्रशिक्षण दिया गया ताकि नौका का संचालन सुरक्षित हो सके.