पटना : 17 को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे छात्र-छात्राएं
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 17 को राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन चैंबर के हॉल में किया जा रहा है. चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि चैंबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य […]
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 17 को राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन चैंबर के हॉल में किया जा रहा है.
चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि चैंबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी युवाओं का उत्साहवर्द्धन करना है, जिससे कि उनमें शिक्षा के प्रति और अधिक आकर्षण पैदा हो और वे अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.
उन्हाेंने बताया कि राज्य के बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं, सीबीएसई व आईसीएसई के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के साथ-साथ आईआईटी एडवांस, नीट मेडिकल, एम्स मेडिकल, सुपर 30 व रहमानी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों व विद्यालय के प्राचार्य को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गयी है. आवेदक कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो चैंबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.