पटना : ऑनलाइन निबंधित अभ्यर्थी ही जॉब कैंप में हो सकेंगे शामिल

अवर प्रादेशिक नियोजनालय पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा आयोजित होनेवाले जॉब कैंपों में शामिल होने के लिए एनसीएस पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निबंधित होना अनिवार्य है. नियोजनालय से मिली जानकारी के अनुसार जॉब कैंप की सूचना के साथ जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:31 AM
अवर प्रादेशिक नियोजनालय
पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा आयोजित होनेवाले जॉब कैंपों में शामिल होने के लिए एनसीएस पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निबंधित होना अनिवार्य है. नियोजनालय से मिली जानकारी के अनुसार जॉब कैंप की सूचना के साथ जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निबंधन के संबंध में भी सूचना दी जाती है.
बावजूद कई अभ्यर्थी ऑनलाइन निबंधन कराये बगैर ही पहुंचते हैं. इसे लेकर अभ्यर्थियों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. अभ्यर्थी यदि एनसीएस पोर्टल पर दिये गये विभिन्न स्टेप्स को समझ लें, तो आसानी से ऑनलाइन निबंधन व आवेदन करने के साथ ही जॉब ऑपर्च्युनिटी भी ढूंढ़ सकेंगे.
18 को एएनएम, जीएनएम व नर्सिंग कोर्स वालों के लिए अवसर : नियोजन भवन स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में आगामी 18 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) सरिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि नियोजन भवन के छठे तल पर स्थित नियोजनालय में ही कैंप का आयोजन किया जायेगा.
कैंप में कोलकाता स्थित अपोलो होम केयर की ओर से नर्स के 55 व नर्सिंग असिस्टेंट के 15 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. दोनों ही पद महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं. नर्स पद के लिए योग्यता जीएनएम नर्सिंग एवं वेतन व भत्ता 16 से 28 हजार रुपये प्रतिमाह है. वहीं नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए योग्यता एएनएम तथा वेतन व भत्ता 13 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह है.
दोनों ही पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए. जॉब कैंप में प्रवेश का समय सुबह 10:00 बजे से है. विस्तृत जानकारी के लिए एनसीएस टॉल-फ्री नंबर 18004251514 पर मंगलवार से रविवार तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा 033-40655361 पर भी संपर्क किया जा सकता है.ऐसे करें आवेदन : अभ्यर्थियों का जॉब सीकर के रूप में वेबसाइट www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन निबंधित होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version