अब 25 से होगी नौवीं व 10वीं की प्रथम सावधिक परीक्षा

17 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा फोकानिया को ध्यान में रखते हुए बढ़ायी तिथि एक अगस्त तक चलेगी 9वीं-10वीं की परीक्षा पटना : सरकारी विद्यालयों में नौवीं व 10वीं कक्षा की प्रथम सावधिक परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह 25 जुलाई से आरंभ होगी. यह परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:31 AM
17 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा
फोकानिया को ध्यान में रखते हुए बढ़ायी तिथि एक अगस्त तक चलेगी 9वीं-10वीं की परीक्षा
पटना : सरकारी विद्यालयों में नौवीं व 10वीं कक्षा की प्रथम सावधिक परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह 25 जुलाई से आरंभ होगी. यह परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होनी थी. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल व मदरसा शिक्षा बोर्ड की फोकानिया परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा की तिथि बढ़ायी गयी है. इस संबंध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मांग की थी. नये कार्यक्रम के अनुसार अब नौवीं व 10वीं की परीक्षा एक अगस्त तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक किया जायेगा जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट समय दिया जायेगा.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 23 से
पटना. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबीओएस) की से 23 जुलाई से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय सैद्धांतिक व प्रायोगिक (प्रथम परीक्षा) का आयोजन किया गया है. परीक्षा 9 अगस्त तक दो पालियों में चलेगी. पहली पाली का संचालन सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया जायेगा. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. इसके लिए राज्य के विभिन्न 28 जिलों में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
पटना में गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय तथा बांकीपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे के माध्यम से परीक्षा पर नजर रखी जायेगी. बोर्ड की ओर से जिला पदाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रकों को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए समुचित विधि-व्यवस्था व गोपनीयता बनाये रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version