बिहार बोर्ड : शुरू हुई इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा

पटना के 15 समेत 205 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी पहली पाली में जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र की हुई परीक्षा पहले दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही परीक्षा पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार को आरंभ हुई. परीक्षा के लिए पटना में 14 समेत राज्य भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:32 AM
पटना के 15 समेत 205 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी
पहली पाली में जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र की हुई परीक्षा
पहले दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही परीक्षा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार को आरंभ हुई. परीक्षा के लिए पटना में 14 समेत राज्य भर में 205 केंद्र बनाये गये हैं. बोर्ड की ओर से बताया गया कि राज्य भर में सभी केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही. पहली पाली सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चली.
पहले दिन पहली पाली में साइंस के विद्यार्थियों की जीव विज्ञान व आर्ट्स के विद्यार्थियों की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में आर्ट्स के विद्यार्थियों की दर्शनशास्त्र व वोकेशनल के विद्यार्थियों की राष्ट्रभाषा (आरबी) हिंदी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है.
केंद्रों में प्रवेश के वक्त गेट पर सख्ती बरती जा रही है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जीव विज्ञान की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12,590 व अर्थशास्त्र के लिए 393 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. वहीं दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए 72 व आरबी हिंदी के लिए 19 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था.
आठ सेटों में है प्रश्नपत्र : इस बार की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में प्रश्नपत्र को तैयार करने में विशेष ध्यान दिया गया है. इसकी विशेषता यह है कि इसमें सभी प्रमुख (कोर) विषयों के प्रश्न पत्रों का कुल आठ सेट (ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच) तैयार किया गया है.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शहर स्थित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के साथ ही उनसे प्रश्नों के संबंध में भी जानकारी ली. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को देखते हुए केंद्राधीक्षकों को परीक्षा समाप्ति के दिन तक इसे बरकरार रखने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार उन्होंने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्री नगर, राजकीय बालक उच्च विद्यालय शास्त्री नगर व अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया.
सवा घंटे में जमा हुई ओएमआर शीट
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की ही तरह कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी सभी विषयों में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिसका उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना है. परीक्षा आरंभ होने के 1 घंटा 15 मिनट बाद परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट वापस लिये जा रहे हैं. आगामी परीक्षाओं में भी प्रथम पाली की परीक्षा में सुबह 11:15 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में दोपहर 3:15 बजे ओएमआर शीट वापस ले ली जायेगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से पूर्व में ही केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version