तालाब में नहाने गयी सात वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत
दीदारगंज की रहने वाली थी मुस्कान कुमारी बिहारशरीफ/पटना सिटी : तालाब में नहाने गयी एक बच्ची की डूब जाने से मौत हो गयी. घटना हरनौत के बेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में रविवार की दोपहर में घटी. मृतका की पहचान पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज निवासी संजय चौधरी की सात वर्षीया […]
दीदारगंज की रहने वाली थी मुस्कान कुमारी
बिहारशरीफ/पटना सिटी : तालाब में नहाने गयी एक बच्ची की डूब जाने से मौत हो गयी. घटना हरनौत के बेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में रविवार की दोपहर में घटी.
मृतका की पहचान पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज निवासी संजय चौधरी की सात वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में की गयी. मृतका का ननिहाल बेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में था. मृतका के नाना सुनील चौधरी ने बताया कि उनकी नतिनी जन्म से ही अपने ननिहाल में रह रही थी.
गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में वह पढ़ने जाती थी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतका रोजाना की तरह अपनी दो-तीन सहेलियों के साथ गांव के उत्तर-पूरब स्थित तालाब में नहाने के लिए गयी थी. तालाब में नहाने के क्रम में सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया था. इससे वह गहरे पानी में डूब गयी. घटना की सूचना पाकर हरनौत प्रशासन पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.