profilePicture

पटना : सबसे अधिक प्रश्न इतिहास से अर्थव्यवस्था में थोड़ी मुश्किल

सीडीपीओ के लिए प्रारंभिक परीक्षा 105 के करीब रह सकता है जनरल केटेगरी के लिए कट ऑफ मार्क पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के लिए राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में 112 केंद्र बनाये गये थे. इनमें से पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 9:07 AM
सीडीपीओ के लिए प्रारंभिक परीक्षा
105 के करीब रह सकता है जनरल केटेगरी के लिए कट ऑफ मार्क
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के लिए राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में 112 केंद्र बनाये गये थे. इनमें से पटना में 34 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले 21457 अभ्यर्थियों में से करीब 10,700 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र औसतन ठीक रहा.
सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई जिसमें सबसे अधिक प्रश्न इतिहास विषय से थे. अर्थव्यवस्था व समसामयिकी से भी प्रश्न पूछे गये थे. 150 प्रश्न पूछे गये थे.
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का व पूर्णांक 150 था. परीक्षा की अवधि दो घंटे थी. अभ्यर्थियों के अनुसार रेगुलर स्टडी करनेवाले के लिए प्रश्नपत्र आसान था. प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प दिये गये थे. विशेषज्ञों के अनुसार मूल वैकेंसी के आधार पर रिजल्ट की स्थिति में जनरल केटेगरी का कटऑफ 105 के आसपास रहना चाहिए.
डीएम ने लिया जायजा
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि ने विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की करीब 50 प्रतिशत उपस्थिति रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के कदाचार रहित संचालन के लिए 56 दंडाधिकारी, 47 पुलिस पदाधिकारी एवं 245 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इतिहास से आये 41 प्रश्न
सामान्य ज्ञान के तहत विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गये. प्रश्नपत्र में इतिहास विषय से 41 और समसामयिकी से 30 प्रश्न पूछे गये थे. वहीं भूगोल से 24, विज्ञान से 23, अर्थव्यवस्था से 19 व राजव्यवस्था से 13 प्रश्न पूछे गये थे. विशेषज्ञों की राय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) पद के लिए पिछले दो बार के प्रश्नों की तुलना में इस बार का प्रश्नपत्र स्तरीय था.
समीर सिविल सर्विसेज के निदेशक समीर ने बताया कि इस बार भी मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे गये. इस बार के प्रश्नपत्र में अन्य विषयों की तुलना में अर्थव्यवस्था विषय के प्रश्न कुछ कठिन थे. कुछ प्रश्न बिहार से संबंधित भी थे.

Next Article

Exit mobile version