पटना : राज्यस्तरीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट में रीजनिंग रहा टफ
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश के 122 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, कुल 91.3 प्रतिशत रही उपस्थिति पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट रविवार को सूबे के 10 जिलों के 122 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित हुई. कुल 90,305 छात्र-छात्राओं में 52 प्रतिशत पुरुष और 48 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें कुल […]
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश के 122 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, कुल 91.3 प्रतिशत रही उपस्थिति
पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट रविवार को सूबे के 10 जिलों के 122 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित हुई. कुल 90,305 छात्र-छात्राओं में 52 प्रतिशत पुरुष और 48 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें कुल 91.3 प्रतिशत छात्र-छात्रों की उपस्थिति परीक्षा में रही. सिर्फ राजधानी में 64 परीक्षा केंद्रों पर 52,869 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी, जिसमें 91 प्रतिशत की उपस्थिति रही.
परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि परीक्षा में सामान्य प्रश्न
पूछे गये थे, रीजनिंग का प्रश्न थोड़ा टफ था. सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे. बीएड एंट्रेंस टेस्ट में कुल 120 प्रश्न 120 अंकों के पूछे गये थे. छात्रों को
कहीं कोई खास दिक्कत नहीं हुई.
परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा को लेकर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.सुबह आठ बजे ही केंद्र पर पहुंच गये थे छात्र : जैसा कि पहले से ही निर्देश था, छात्रों को सुबह आठ बजे ही केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया था. इसलिए छात्र भी यहां समय से पहले आ गये थे. करीब 8.30-8.40 बजे के बीच छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. इसके बाद छात्रों को पंद्रह मिनट पहले ओएमआर दी गयी जिसमें छात्रों को नाम, रॉल नंबर आदि भरना था. परीक्षा बिल्कुल समय पर सुबह 9 से शुरू हुई और 11 बजे तक हुई. छात्रों ने बताया कि 120 प्रश्नों के उत्तर के लिए समय पर्याप्त था.
बाहर ही रखवा लिये मोबाइल गैजेट, घड़ी व अन्य सामान
इससे पहले परीक्षा के दौरान आयोजकों ने काफी सख्ती बरती. छात्रों को परीक्षा हॉल के भीतर चप्पल व हाॅफ शर्ट पहनकर जाना था पर कुछ लोग फुल शर्ट व जूते पहनकर आ गये थे. उनके जूतों को बाहर ही उतरवा दिया गया. वहीं, फुल शर्ट वालों के शर्ट फोल्ड करा दी गयीं. सेंटरों पर जैमर लगे थे. मोबाइल, बैग, घड़ी आदि कुछ भी भीतर ले जाने की इजाजत नहीं थी. बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस होनी थी, लेकिन कुछ कारणवश उसका इंतजाम नहीं हो सका. स्याही से ही अंगूठे का निशान लिया गया. छात्रों को चेकिंग से गुजरना पड़ा, लेकिन मेटल डिटेक्टर नहीं लगाये गये थे. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल केंद्रों पर तैनात थे.
सभी वरीय अधिकारी भी थे सक्रिय
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर पूर्णत: प्रतिबंध, निषेधाज्ञा-धारा 144 लागू रहने, समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, प्रेक्षकों आदि की प्रतिनियुक्ति तथा वरीय अधिकारियों की पूरी सक्रियता थी. इसके कारण स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई.
सिर्फ राजधानी में इसके लिए कुल 143 दंडाधिकारी, 98 पुलिस पदाधिकारी व 577 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन के दंडाधिकारियों के अलावा विवि के शिक्षक-प्रेक्षकों तथा राज्यपाल सचिवालय के विशेष प्रेक्षक तैनात किये गये थे.
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट-2018 के सफल आयोजन पर सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन तथा राज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों को बधाई दी है.
राज्यपाल ने कहा है कि इस परीक्षा में 90305 अभ्यर्थियों में से लगभग 92 प्रतिशत परीक्षार्थियों का परीक्षा में शामिल होना इस बात का परिचायक है कि नयी परीक्षा व्यवस्था को पूरे उत्साह और ईमानदारी से स्वीकार किया गया है.
23 को रिजल्ट, 24 जुलाई से 10 अगस्त तक काउंसेलिंग 13 अगस्त से क्लास टेस्ट का रिजल्ट 23 जुलाई को आ जायेगा. वहीं, 24 जुलाई से 10 अगस्त के बीच काउंसेलिंग होगी. 12 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी और 13 अगस्त से क्लास शुरू हो जायेंगे. एनओयू के रजिस्ट्रार व एग्जाम कॉर्डिनेटर एसपी सिन्हा ने बताया कि काउंसेलिंग एनओयू में ही होगी और यहां सेलेक्शन के बाद छात्रों को संबंधित कॉलेज के लिए एक पर्ची दी जायेगी. उक्त पर्ची पर वे संबंधित कॉलेज जहां के लिए छात्र-छात्रा का चयन हुआ है वहां जाकर नामांकन ले सकेंगे.