Advertisement
पटना : दस जिलों के 47 छात्रों को दिया स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण
पटना : बिहार राज्य वित्त निगम के अंतर्गत छात्रों को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के तहत इन सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण दिये जा रहे हैं. इसके तहत रविवार को पहली बार 47 छात्रों को बीच ऋण बांटे गये. इसके […]
पटना : बिहार राज्य वित्त निगम के अंतर्गत छात्रों को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के तहत इन सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण दिये जा रहे हैं. इसके तहत रविवार को पहली बार 47 छात्रों को बीच ऋण बांटे गये. इसके बाद अब सभी जिलों में जिन-जिन छात्रों ने ऋण के लिए आवेदन किया है, उनके आवेदनों की जांच कर ऋण देने की शुरुआत कर दी जायेगी. इस योजना के तहत अब तक राज्य में करीब पांच हजार छात्रों ने आवेदन किया है.
इनके आवेदनों की जांच जल्द ही शुरू हो जायेगी. निगम के प्रबंध निदेशक समेत अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में 12 महिला और 35 पुरुष छात्रों के बीच एक करोड़ 59 लाख रुपये के ऋण दिये गये. ये सभी छात्र 10 जिलों के हैं. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, गया, नालंदा, औरंगाबाद, मधुबनी, रोहतास और बेगूसराय शामिल हैं. ऋण देने की प्रक्रिया की शुरुआत होने से अब सभी जिलों में एससीसी के अंतर्गत ऋण देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
इसके लिए संबंधित 10 जिलों में मौजूद रिसोर्स सेंटर या सहायता केंद्र के सहायक मैनेजर और मैनेजर को ट्रेनिंग भी दी गयी. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम बिहार राज्य राजस्व पर्षद में दी गयी. इन्हें नये सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस सॉफ्टवेयर को खासतौर से एसीसी योजना के क्रियान्वयन के लिए तैयार किया गया है.
दोपहर करीब तीन बजे तक ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों के बीच ऋण वितरण शुरू किया गया. इन छात्रों को ऋण देने के बाद अब जल्द ही सभी जिलों में आवेदनों की जांच करने के बाद ऋण वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए तैयार सॉफ्टवेयर पूरी तरह से काम करने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement