बिहार विधान परिषद में उर्दू लोकसेवकों के 13 पद थे और यह आगे भी रहेंगे : कार्यकारी सभापति
पटना : बिहार विधान परिषद में उर्दू लोक सेवकों के 13 पदों में से दस पदों को समाप्त किये जाने का खंडन करते हुए कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने आज कहा कि ये पद आगे भी बरकरार रहेंगे. रशीद ने कहा कि दरअसल इन पदों पर 2003 में बहाली की गयी थी, लेकिन वे पद […]
पटना : बिहार विधान परिषद में उर्दू लोक सेवकों के 13 पदों में से दस पदों को समाप्त किये जाने का खंडन करते हुए कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने आज कहा कि ये पद आगे भी बरकरार रहेंगे. रशीद ने कहा कि दरअसल इन पदों पर 2003 में बहाली की गयी थी, लेकिन वे पद सृजित नहीं थे. मुख्यमंत्री और सदन के नेता नीतीश कुमार के साथ विचार विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया है कि ये पद आगे भी बरकरार रहेंगे.
विधान परिषद में आज पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए रशीद ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ विमर्श और उनकी सहमति के बाद यह निर्णय किया गया है कि ये 13 पद आगे भी बरकरार रहेंगे और इसके लिए कानूनी प्रकिया पूरी की जा रही है.