पटना : कांग्रेस महिलाओं से जुड़े मुद्दे को भी सांप्रदायिक नजरिये से देखती है : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस सदन में इस बिल की काॅपी फाड़ने वाले राजद के साथ रिश्ता बनाये रखेंगे. उनकी पार्टी तलाकशुदा मुसलिम महिलाओं को न्याय दिलाने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस सदन में इस बिल की काॅपी फाड़ने वाले राजद के साथ रिश्ता बनाये रखेंगे.
उनकी पार्टी तलाकशुदा मुसलिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले तीन तलाक पर रोक संबंधी बिल पर अड़ंगेबाजी क्यों कर रही है. कांग्रेस महिलाओं से जुड़े मुद्दे को भी साम्प्रदायिक नजरिये से देखती है. मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बलात्कार की हजारों घटनाएं दर्ज की गयी थीं.