पटना : ‘20 वर्षों से मिल रहा बिहार को पानी अब इंद्रपुरी पर ध्यान दे राज्य सरकार’

पटना : राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा है कि बाणसागर परियोजना को लेकर बिहार के हिस्से का काम बीस साल पहले ही पूरा किया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से बिहार के आरा, बक्सर, सासाराम और कैमूर के अलावा, पटना, औरंगाबाद और अरवल जिले में पटवन होती है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 7:39 AM
पटना : राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा है कि बाणसागर परियोजना को लेकर बिहार के हिस्से का काम बीस साल पहले ही पूरा किया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से बिहार के आरा, बक्सर, सासाराम और कैमूर के अलावा, पटना, औरंगाबाद और अरवल जिले में पटवन होती है़ यूपी के हिस्से का काम बाकी था, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है़
बिहार के कुछ जिलों को इससे पानी मिलेगा, यह कह कर राज्य और केंद्र सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है़ उन्होंने राज्य सरकार को इंद्रपुरी जलाशय पर ध्यान केंद्रीत करने की सलाह दी. लालू-राबड़ी सरकार में पंद्रह साल सिंचाई मंत्री रहे जगदानंद ने कहा कि जिन लोगों को बिहार का भूगोल और सिंचाई प्रणाली का ज्ञान नहीं है, वे लोग यह कह रहे कि बाणसागर परियोजना से अब बिहार को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा़ जबकि, बीस साल पहले से इस परियोजना से बिहार को पानी मिल रहा है़
उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से बिहार को पानी मिले, इसके लिए तत्कालीन राजद की सरकार ने छह सौ करोड़ रुपये का भुगतान केंद्र को किया था़ जब तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ, तब तक रिजर्व वायर में गेट नहीं लगा और पानी का ठहराव नहीं हुआ़

Next Article

Exit mobile version