पटना : विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से

पटना : 16 वें बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार (20 जुलाई) से प्रारंभ होगा. सत्र के पहले दिन सबसे पहले नये सदस्यों की शपथ करायी जायेगी. सत्र के अंतराल में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जायेगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2018–19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 7:53 AM
पटना : 16 वें बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार (20 जुलाई) से प्रारंभ होगा. सत्र के पहले दिन सबसे पहले नये सदस्यों की शपथ करायी जायेगी.
सत्र के अंतराल में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जायेगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2018–19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा. 21-22 जुलाई को बैठक नहीं होगी.
23 व 24 जुलाई को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य लिये जायेंगे. 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2018–19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद–विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक प्रस्तुत किये जायेंगे. सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version