पटना : फतुहा में सात ओवरलोडेड नाव के खिलाफ कार्रवाई

पटना सिटी : उफनती गंगा व पुनपन की नदियों में ओवर लोडेड नाव का परिचालन नहीं हो, सुरक्षित नौका परिचालन के लिए अनुमंडल प्रशासन इसकी निगरानी करवाएगा, सोमवार को एडीएम आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीओ राजेश रोशन ने फतुहा प्रखंड में गंगा तट पर ओवरलोडेड नाव के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान ओवर लोड सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 8:21 AM
पटना सिटी : उफनती गंगा व पुनपन की नदियों में ओवर लोडेड नाव का परिचालन नहीं हो, सुरक्षित नौका परिचालन के लिए अनुमंडल प्रशासन इसकी निगरानी करवाएगा, सोमवार को एडीएम आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीओ राजेश रोशन ने फतुहा प्रखंड में गंगा तट पर ओवरलोडेड नाव के खिलाफ अभियान चलाया.
अभियान के दौरान ओवर लोड सात नाव को जब्त किया गया. साथ ही नाविकों के खिलाफ फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसडीओ ने बताया कि सुरक्षित नौका परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए थानाध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि यह भी सुनिश्चित करे की बगैर निबंधित नाव का परिचालन नहीं हो. बताते चले कि कच्ची दरगाह पीपा पुल गंगा जलस्तर में वृद्धि के बाद खोला गया.
इसके बाद से दियारा के लोगों का संपर्क पटना से बना रहे, इसके लिए नाव के सहारे लोग आवाजाही करते है. ऐसे में सुरक्षित नौका यात्रा को इसके लिए प्रशासन ने अभियान चलाया है.

Next Article

Exit mobile version