पटना : अदावत में युवक को घर से बुला कर गोली मारी, गयी जान
मृतक के खिलाफ दर्ज है आपराधिक मामले युवक पर करीब डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर दीपनगर मुहल्ले में सोमवार की शाम सात बजे के आसपास अदावत में घर से बुला कर एक युवक को गोली मार हत्या कर दी. इस दरम्यान मारपीट व फायरिंग की घटना […]
मृतक के खिलाफ दर्ज है आपराधिक मामले
युवक पर करीब डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर दीपनगर मुहल्ले में सोमवार की शाम सात बजे के आसपास अदावत में घर से बुला कर एक युवक को गोली मार हत्या कर दी. इस दरम्यान मारपीट व फायरिंग की घटना हुई. जिसमें 30 वर्षीय मंगल डोम नामक युवक जख्मी हो गया. जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस की मानें तो गोली कनपट्टी के पास लगी थी.
मृतक मंगल के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना स्थल पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष रामा शंकर भी पहुंचे, इन लोगों ने मामले में जांच पड़ताल की. इधर, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग व मारपीट की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी थी. एएसपी ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, संभावना है कि अदावत में यह घटना घटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने घटना स्थल से छह खोखा व एक गोली बरामद किया है. घटना के संबंध में बहन गिरजा देवी ने बताया कि मंगल को लेकर उसको रांची जाना था, इसी बीच घर के पास ही मंगल बैठा था, इसी दरम्यान संजय केवट व दूसरे लोग आये और उसको बुला कर दीपनगर की ओर ले गये. अमरपुर स्थित घर से महज दो बांस की दूरी पर मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
ताड़बतोड़ फायरिंग की घटना में मंगल को गोली लग गयी. जिससे वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद परिजन व आसपास के लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा, वहीं जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रमा शंकर ने बताया कि मृत मंगल के खिलाफ डेढ़ दर्जन अधिक अपराधिक मामले मेहंदीगंज, रेल थाना व आलमगंज थाना समेत अन्य थानों में दर्ज है.
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट मुहल्ला में सोमवार की सुबह लगभग दस बजे जमीन के विवाद में मारपीट व फायरिंग की घटना हुई. इसमें रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को गोली लग गयी. जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी को परिजन पहले श्री गुरु गो¨विंद सिंह अस्पताल ले गये, जहां से निजी उपचार केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल आरंभ की है. मारपीट की घटना में एक महिला को भी चोट आयी है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 12 धूर जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई है. बताया जाता है कि टेढ़ी घाट चौराहा के पास दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. बताया जाता है कि दबंग विवादित जमीन पर रह रहे लोगों के घर पर पांच छह की संख्या में दबंग आये और घर में आकर मकान को खाली करने व घर से बाहर निकालने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की.
इसी बीच पीड़ित परिवार की ओर से शोर मचाये जाने के बाद आसपास के लोग जुटे, तो दबंगों ने घर से बाहर निकल फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में स्कूल में बच्चों को टिफिन देकर घर लौट रहे शिवनाथ ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार ठाकुर गोली लगने से जख्मी हो गया. जख्मी संतोष को गोली कंधा के पास लगी है.