पटना : सीबीएसई की कंपार्टमेंटल की परीक्षा हो गयी शुरू

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार से आरंभ हुई. 12वीं की सभी परीक्षाएं इसी दिन संपन्न हो गयीं, जबकि 10वीं की परीक्षा 24 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा के लिए पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में केंद्र बनाये गये हैं. पटना में सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 8:23 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार से आरंभ हुई. 12वीं की सभी परीक्षाएं इसी दिन संपन्न हो गयीं, जबकि 10वीं की परीक्षा 24 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा के लिए पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में केंद्र बनाये गये हैं. पटना में सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है.
परीक्षा का आयोजन एक पाली में सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक किया जा रहा है. पहले दिन 10वीं के परीक्षार्थियों की बांग्ला, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, अरबी, फ्रेंच, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, होम साइंस, तेलगू-तेलंगाना, भुटिया, मिजो विषयों की परीक्षा हुई.
पटना में केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय बेली रोड, केंद्रीय विद्यालय, दानापुर, नोट्रेडम एकेडमी, लोयोला हाईस्कूल, संत कैरेंस स्कूल व आर्मी स्कूल दानापुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जानकारी के अनुसार इन सभी केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई.
बोर्ड से मिली बॉक्स की चाबी : कंपार्टमेंटल परीक्षा के प्रश्नपत्र पूर्व की तरह ही बैंक में रखे गये हैं.लेकिन, इस बार खास बात यह रही कि केंद्राधीक्षकों को पहले बॉक्स की चाबी बैंक में ही मिलती थी, जो इस बार सीबीएसई की ओर से दी गयी. जानकारी के अनुसार चूंकि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी, इस कारण परीक्षा केंद्रों को अभी ई-मेल के माध्यम से प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version